STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

सच्चा दोस्त

सच्चा दोस्त

1 min
264

दोस्त बनकर रहता वो मेरे पास है

वो सच्चा दोस्त मेरा कुछ खास है


किस्मत से बनते हैं दोस्ती के रिश्ते

जहाँ दिल में पनपता सिर्फ विश्वास है


सुख –दुःख हर पल साथ निभाता मेरा

इस दोस्ती से बंधी जीवन की आश है


मुश्किलों में हमेशा मेरा साथ निभाता 

इसलिए हर रिश्तें में यह रिश्ता खास है


रुलाता है सताता है प्यार भी जताता

रूठे को मनाने का अलग ही अंदाज है


बिन कहे हर बातों को समझ जाना

ये अनमोल खजाना तो मेरे पास है


सभी बातों को वो सुनता है मेरी हमेशा

क्योंकि मेरे लिए समय उसके पास है 


उसके संग न जाने कब वक्त बीत जाता

खुश रखने में सबको वो तो तीरंदाज है


मेरी ये कविता उस सच्चे दोस्त नाम है

जो दोस्ती को दे देता अलग ही पहचान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract