सामने से
सामने से
देखती हो तो सामने से आओ
लहराती जुल्फों के साथ सामने से आओ
मत समझना तुम मैं उदास
कृपा करके घर से निकलो
पर मेरे सामने से . .
देखो न तस्वीरों को मेरी
हिम्मत है तो सामना करो
पर सामने से . .
अगर मुश्किल है सामने से
तो फेंक दो एक प्रेम संदेश
पर सामने से . .
कृष्ण मिले थे सामने से
रुकमणी मिली थी सामने से
तो फिर क्यों छुप देखती खिड़कियों से
सीमा लांग मिलो मुझसे सामने से !
मुस्कान दबाए होठों से
गई बिल्कुल सामने से
सखिया थी तेरे संग
मगर तेरा नजर टीका था
मुझपर ,
सामने से !
छत ऊपर घूमती
पर नजर रखती
मुझपर , सामने से
अगर कदम मेरा ,
तेरे पास बढ़ता
रोकती नजरों से
पर सामने से . .!
रातों में जब सपने देखता
तुम्हें हमेशा पास देखता
जब मैं तुम्हारी आंखों में देखता
हाथ छुड़ाए भागती
पर सामने से . .!
मैं पसंद कुछ पर्व करता
मिलती मंदिर में सामने से
नजरों ही नजरों में बातें कर ,
इशारों में ही चुम लेती
पर सामने से . .!!
देखती हो तो सामने से आओ
लहराती जुल्फों के साथ सामने से आओ ।

