रोशनी तुम ही से है
रोशनी तुम ही से है
ख़्वाहिशें तुम्हीं से है,आरज़ू तुम्हीं से है,
हर ख़ुशी तुम्हीं से है,ये ज़िंदगी तुम्हीं से है,
हर कदम पर साथ तेरा,
हर घड़ी एहसास तेरा,
प्यार की जंजीर हो तुम,
बंदगी तुम्हीं से है,
राह के काँटों को चुनकर,फूल तुमने ही बिछाया,
मेरी आंखों में सदा,नित्य नव्य सपनों को सजाया
धूप में छाया बने तुम,
हौसला तुम्हीं से है,
चाहे जितना हो अंधेरा,
रोशनी तुम्हीं से है।