रोमांचक यात्रा #31writingprompts
रोमांचक यात्रा #31writingprompts
सुबह सुबह तैयार हो गए
सोनू माला,
जाने ट्रैकिंग को,
सिर पर हैट,
कंधे पर बैग,
ऑ॑खों पर काला चश्मा,
सोनू माला चल दिए
एक रोमांचक यात्रा पर।
साथ माॅ॑ ने बांध दिया
कुछ भोजन और फलाहार।
मौसम सुहावना था,
बातों बातों में चलते चले,
एक गुफा की झलक मिली,
चढ़ने पर खड़ी चढ़ाई।
जाकर वहां देखा
तो पाया अनुपम भंडार,
खालिस सोने की मुद्रा,
ट्राफी और कलाकृतियों का।
आकर सूचना दी सरकार को,
जिम्मेदार नागरिक की भांति।
पुरातत्व विभाग ने फिर
सम्भाली कमान।
खोदा तो मिला
खजाना बेशुमार।
नाम छपा सोनू माला का,
दिया इनाम स्वरूप
ट्राफी, सोने का सिक्का
और कलाकृतियां मनमोहक।
सोनू माला बन गए खबर
शहर की, कुछ पलों में ही।
