STORYMIRROR

PRADYUMNA AROTHIYA

Drama Inspirational

4  

PRADYUMNA AROTHIYA

Drama Inspirational

राम राज्य का स्वप्न साकार होगा

राम राज्य का स्वप्न साकार होगा

1 min
422

एक दिन ऐसे साम्राज्य का उदय होगा

राम राज्य का स्वप्न साकार होगा

इंसान का इंसान से ही द्वेष क्यों

मानवता का नया संसार होगा

एक दिन ऐसे साम्राज्य का उदय होगा

राम राज्य का स्वप्न साकार होगा


जो खग उड़ गए बसेरा छोड़कर

वहाँ फिर से उनका आगमन होगा

एक दिन ऐसे साम्राज्य का उदय होगा

राम राज्य का स्वप्न साकार होगा


भाई भाई का प्रेम राम भरत सा होगा

माँ का सिर्फ एक ही रूप माँ ही होगा

पिता का वचन भी पुत्र के लिए

ईश्वर का अमूल्य वरदान होगा

एक दिन ऐसे साम्राज्य का उदय होगा

राम राज्य का स्वप्न साकार होगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama