राम राज्य आगाज़ हुआ है आज अयोध्या नगरी में
राम राज्य आगाज़ हुआ है आज अयोध्या नगरी में
अयोध्या नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में !
घर घर वंदनवार सजे है
आज अयोध्या नगरी में !
हिन्दू यह उद्घोष करें
हम मंदिर यहीं बनाएंगे
और मौलवी की यह हट
हम मस्जिद नई बनाएंगे
पारस्परिक द्वंद्व में भी नहीं
कोई समाधान निकला
माह नवम्बर सुखद संदेशा
लाया रघुकुल नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में
कुमकुम हल्दी, चंदन से
रामायण का पूजन होगा
तुलसी बाबा की मानस का
हर घर पारायण होगा
गंगा की पावन धारा
प्रभु वर के पाँव पखारेगी
शिखर ध्वजा भगवा लहराई
आज अयोध्या नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में
दर्शन को केवट व्याकुल
श्रद्धा के बेर चुने शबरी
अवध विकल हो राम पुकारे
दशरथ नंदन आ जाओ
देवों ने अमृत बरसाया
स्वर्ग लोक भी पुलकित है
सरयू तट को राम मिलेंगे
आज अयोध्या नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में !
