STORYMIRROR

Anil Gupta

Inspirational Others

3  

Anil Gupta

Inspirational Others

राम राज्य आगाज़ हुआ है आज अयोध्या नगरी में

राम राज्य आगाज़ हुआ है आज अयोध्या नगरी में

1 min
190

अयोध्या नगरी में

रामराज्य आगाज़ हुआ है 

आज अयोध्या नगरी में !

घर घर वंदनवार सजे है 


आज अयोध्या नगरी में !

हिन्दू यह उद्घोष करें

हम मंदिर यहीं बनाएंगे 

और मौलवी की यह हट

हम मस्जिद नई बनाएंगे

पारस्परिक द्वंद्व में भी नहीं

कोई समाधान निकला

माह नवम्बर सुखद संदेशा

लाया रघुकुल नगरी में

रामराज्य आगाज़ हुआ है


आज अयोध्या नगरी में

कुमकुम हल्दी, चंदन से 

रामायण का पूजन होगा

तुलसी बाबा की मानस का

हर घर पारायण होगा 

गंगा की पावन धारा

प्रभु वर के पाँव पखारेगी 

शिखर ध्वजा भगवा लहराई

 

आज अयोध्या नगरी में

रामराज्य आगाज़ हुआ है

आज अयोध्या नगरी में

दर्शन को केवट व्याकुल

श्रद्धा के बेर चुने शबरी 

अवध विकल हो राम पुकारे

दशरथ नंदन आ जाओ

देवों ने अमृत बरसाया

स्वर्ग लोक भी पुलकित है

सरयू तट को राम मिलेंगे

आज अयोध्या नगरी में 

रामराज्य आगाज़ हुआ है 

आज अयोध्या नगरी में !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational