कविता
कविता
" भारत का इतिहास लिखेंगे "
आओ मित्रों हम सब मिलकर
भारत का इतिहास लिखेंगे
वीर शहीदों के साहस का
शौर्य और उपमान लिखेंगे
अपनी सुख सुविधा खोकर
हमें आजादी उपहार दिया है
हम कृतज्ञ है उनके शौर्य और
साहस का दिन मान लिखेंगे
वीर शहीदों के सपनों के
भारत का इतिहास लिखेंगे
जिसने अपने हल बक्खर से
धरती की मिट्टी को चीरा
जिसने उन्नत और कौशल से
हरित क्रांति की ज्योत जगाई
जिसने अपने खून पसीने से
हमको रोटी दिल
वाई
ऐसे हलधर देव पुरुष की
मेहनत का गुणगान लिखेंगे
जय जवान और जय किसान के
भारत का इतिहास लिखेंगे
कितनी मुश्किल सही वेदना
पर स्वराज अंतस से निकला
आजादी के दीवानों ने
हँसकर श्वेत कफन को ओढ़ा
सबकी खुशियों की खातिर
ले जान हथेली पर निकले
हमें सुरक्षित करने हेतु
हिम चोटी पर जा बैठे
उन वीरों की देशभक्ति पर
भगतसिंह का मान लिखेंगे
जन गण मन की जन्मभूमि पर
भारत का इतिहास लिखेंगे