राखी का त्यौहार
राखी का त्यौहार


आया राखी का त्यौहार
अब कैसे मनाए त्यौहार ?
लॉक डाउन का है प्रसार
अब कैसे मनाएं त्यौहार ?
बहना बैठी सोच रही हैअब कैसे राखी बाधेंगे ?
अपने हाथों राखी बनाई पर कैसे राखी भेजेंगे?
कोरोना का हाहाकार अब कैसे मनाए त्यौहार
आया राखी का त्यौहार अब कैसे मनाए त्यौहार ?
डाल डाल पर फूल खिले हैं कैसे गाए गीत रे ?
थाल में राखी सजी हुई है करुणा का संगीत रे।
भैया का है इंतजार अब कैसे मनाए त्यौहार ?
आया राखी का त्यौहार कैसे मनाएं त्यौहार ?
पावनता का भाव भरा है लाल रंग के धागे में
भाई बहन का प्यार गुंथा है इस छोटे से धागे में।
पर फीकी पड़ी है फुहार अब कैसे मनाए त्यौहार ?
आया राखी का त्यौहार कैसे मनाएं त्यौहार ?
सरहद पर जो गये सिपाही उनको राखी भेजेंगे
पहले राखी वो पहनेंगे फिर हम राखी बांधेंगे
उनका भी घर परिवार !पर कैसे मनाएं त्योहार ?
आया राखी का त्यौहार अब कैसे मनाएँ त्योहार ?
लॉक डाउन का है प्रसार अब कैसे मनाएं त्यौहार ?