मैं आशा हूँ
मैं आशा हूँ


मैं आशा जगाती हूंँ
सोतों को जगाती हूं
नाम है मेरा आशा
उन्हें आशा दिलाती हूँ
जीवन है एक उपवन
जहाँ खिलते कंटक सुमन
कांटे जब-जब मिले
उन्हें फूल बनाती हूँ।
मैंने हँसना सदा सीखा
आगे बढ़ना सदा सीखा
जो भी होते हताश
उन्हें हिम्मत दिलाती हूँ।
मैंने जीतना सदा सीखा
संघर्ष का मान रखा
चट्टान राह में मिले
मैं हँस के हटाती हूँ।
जीवन में कभी न रोना
कष्टों को सदा सहना
कभी ना हो ना निराश
आशा कभी ना छोड़ना।