STORYMIRROR

Hancy Dhyani

Abstract

4.8  

Hancy Dhyani

Abstract

कोरोना प्रतिघाती

कोरोना प्रतिघाती

1 min
382


छुब्द हुआ मन विश्व पटल पर कोरोना प्रतिघाती से 

विश्व गुरु भी बच नही पाया मानवता के इस अपराधी से।


दक्षिण पूर्व एशिया से निकला दबे पांव यह प्रतिघाती 

बर्बरता का कहर ढा गया मजहब देखे ना जाती।


बड़े बड़े सुरमाओं की भी सांसे लेकर नही रुका

आधुनिक विज्ञान भी इसके सम्मुख घुटने टेक चुका।


कुदरत का प्रतिशोध समझ लो या युग मानव की करनी

अभी ना जाने कितनी सांसे इस दैत्य की झोली में है भरनी।


वैदिक वेदों के तरकस में अस्त्र है इसका पड़ा हुआ

सनातनी संहिताओं को टटोलो राज है इसमें गड़ा हुआ।


सब्र रखो हिम्मत ना हारो नया सबेरा आयेगा

आर्यावर्त का भरतखण्ड ही इस पर काबू पायेगा

आर्यावर्त का भरतखण्ड ही इस पर काबू पायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract