आज की स्तिथि लोकतंत्र में
आज की स्तिथि लोकतंत्र में
1 min
309
कब तक सच पे वार करोगे
सारा गुलशन खार करोगे
नाविक तो तुम बन बैठे हो
कैसे नैया पार करोगे
उम्मीदों में जो बैठे हैं
क्या उनको बेकार करोगे
जनता से जो किये थे वादे
क्या उनको साकार करोगे
बेच रहे हो सभी विरासत
क्या सब को लाचार करोगे
छोड़ो नफरत के खंजर अब
आओ नैना चार करोगे
इतना हमें सताओगे तो
तुम भी हाहाकार करोगे।
