STORYMIRROR

Hancy Dhyani

Others

4  

Hancy Dhyani

Others

आज की स्तिथि लोकतंत्र में

आज की स्तिथि लोकतंत्र में

1 min
309

कब तक सच पे वार करोगे

सारा गुलशन खार करोगे


नाविक तो तुम बन बैठे हो

कैसे नैया पार करोगे


उम्मीदों में जो बैठे हैं

क्या उनको बेकार करोगे


जनता से जो किये थे वादे

क्या उनको साकार करोगे


बेच रहे हो सभी विरासत

क्या सब को लाचार करोगे


छोड़ो नफरत के खंजर अब 

आओ नैना चार करोगे



इतना हमें सताओगे तो

तुम भी हाहाकार करोगे।


Rate this content
Log in