प्यारे बच्चे
प्यारे बच्चे
नन्हे मुन्ने बच्चे
यह नन्हे मुन्ने बच्चे
लगते हैं प्यारे प्यारे
इनको किसी से बैर नहीं
इनको किसी से नफरत नहीं
खुद रूठे खुद मन जाएं
फिर हम जोली बन जाए
खेलें कूदी और नाचे गाए
एक साथ फिर
मस्ती से कविता गाएं
यह है नन्हे मुन्ने बच्चे
लगते हैं प्यारे प्यारे !
