पिताजी
पिताजी
पिताजी के प्यार को भूल न पाऊंगी
उनके दिए हुए संस्कारों को
मैं कभी तोड़ना पाऊंगी
उन्होंने मेहनत करना सिखाया
ईमानदारी के रास्ते पर चलना सिखाया
परेशानियों से कभी हिम्मत हारना ने सिखाया
इंसानों और जानवरों से प्यार करना सिखाए
और मिल बांटकर खाना सिखाया
दीन दुखियों की सेवा करना सिखाया
और कभी घमंड करना नहीं सिखाया
मैं उनके दिए हुए संस्कारों पर ही चल रही हूं
इसलिए मैं कभी उनको भूलने पाती हूं!
