पिता की याद में
पिता की याद में
पिता ने ही सिखाया
जमीन पर चलना
और खुद आकाश में
सितारा बन गए!
पिता ने ही सिखाया
पढ़ना और लिखना
आज वह किताबों में स्वर्गीय हो गए!
पिता ने ही सिखाया
कठिन परिस्थितियों को पार करना
आज वह जल में ही समर्पित हो गए!
पिता ने ही सिखाया
पंच तत्वों के बारे में
आज वह खुद पंचतत्व में
विलीन हो गए
पिता की याद में एक बेटी।
