बाला दीदी
बाला दीदी
बाला दीदी बहन हमारी थी
जग में सबसे न्यारी थी ,
प्यारी थी वह न्यारी थी ,
यह बहन हमारी थी!
होठों पर मुस्कान,
दिल में प्यार का सागर ,
हाथों में दान?
चाल हिरनी जैसी थी!
बाला दीदी बहन हमारी थी !
उनके साथ बिताए हुए पल
मैं कभी भूलना पाऊंगी,
बड़ी बहन थी मेरी ,लेकिन
एहसास मां का कराती थी!
उनसे मिलकर सारे दुख दर्द
भूल जाते थे और माहौल को खुशनुमा बनाती थी।
