बिल्ली का परिवार
बिल्ली का परिवार
बिल्ली और बिल्ली के बच्चे
मुझे लगते प्यारे प्यारे बच्चे
बिल्ली के साथ खेलते देख
मेरे मन को प्रफुल्लित कर देते
जब बिल्ली अपने बच्चों को
लाड प्यार दिखाती
दुनिया की सारी ममता वह उन पर लुटाती
और मुझको अच्छी मां बनने की
शिक्षा वह दे जाती।
