किताबें
किताबें
किताबों से मैंने दोस्ती की
इनकी दोस्ती बहुत ही प्यारी है
जिंदगी में हर जगह साथ देने वाली है
दुख सुख में साथ देने वाली है
इनकी दोस्ती दुनिया में सबसे प्यारी है
इन्होंने मुझे ज्ञान का भंडार दिया
कठिन परिस्थितियों से मुकाबला करना सिखाया
इनसे प्यारा जग में कोई और दोस्त नहीं
इंसान रूपी कोई और दोस्त होता
कभी कि छोड़कर चला जाता लेकिन कभी इन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा इसलिए इनकी दोस्ती मुझे बहुत प्यारी है!
