सासू मां
सासू मां
मेरी सासू मां जग में निराली थी
उनकी हर एक बात निराली थी
वह ममता, त्याग, बलिदान की देवी थी
वह सब को सुख देने वाली थी !
उनका और मेरा संबंध बहुत प्यारा था
बहू होने का एहसास कभी कराया नहीं
मां और बेटी जैसा रिश्ता था
उन्होंने कभी मुझे सताया नहीं
कभी सोते को जगाया नहीं
कभी खाते को उठाया नहीं
बहुत लाड़ दिखाया मुझे
इसीलिए जग में सबसे निराली थी
मेरी सासू मां जग में निराली थी !
