STORYMIRROR

pratibha dwivedi

Abstract Romance Others

4  

pratibha dwivedi

Abstract Romance Others

प्यार

प्यार

1 min
212

एक हसीं एहसास का नाम है प्यार!!!

जो दिल को दिल बनाता है!!!

मानवता दिल में जगाता है !!

ईर्ष्या-द्वेश मिटाता है !!!!


प्यार अगर दिल में हो तो 

दुनियाँ में रौनक लगती है 

आशा की चिंगारी है ये ,,

इस के दम से दुनियाँ दिखती है!!


मात-पिता का प्यार मिले तो

संतान सुखी हो जाती है!!!

जीवनसाथी का प्यार मिले तो

जीवन में साँसें बढ़ जातीं हैं!!


बुढ़ापे में संतान का प्यार मिले तो

ढाँढस मन को मिल जाती है !!

इंद्रियों के शिथिल होने पर भी

ज़िंदादिली में कमी नहीं आती है!


प्यार ही ऐसी दौलत है जो 

बाँटने से बढ़ती जाती है !!

चाहे जितनी खर्च करो 

मालामाल ही करती जाती है!!


अधरों की मुस्कान है ये 

चेहरों पर रौनक लाती है !!

मातम की तो मौत है ये 

बुझदिली को दूर भगाती है!!


प्यार अदा है प्यार वफा है

प्यार ही ईश्वर प्यार खुदा है !

प्राणिमात्र का जीवन है ये 

प्यार है तो जीवन जिंदा है !

प्यार है तो जीवन जिंदा है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract