प्यार की नई शुरुआत।
प्यार की नई शुरुआत।
पहली बार बाज़ार में मिलना हुआ,
अज़ब गज़ब प्यार का आरंभ हुआ।
प्यार की नई शुरूआत अपनी हुई,
दोनों तरफ़ से प्यार की बारिश हुई।
दोनों की चाहत का असर हो गया,
दोस्ती दोनों की प्यार में बदल गई।
आमने सामने रहते हम-तुम दोनों,
नई प्यार की कहानी शुरू हो रही।
प्यार के सफ़र दोनों ने पूरा करना,
दुख-दर्द तकलीफ़ में साथ है देना।