सकारात्मक सोच।
सकारात्मक सोच।


आशा का दामन पकड़े हैं रहना,
निराशा को पास नहीं आने देना।
सकारात्मक सोच रखकर सदैव,
नकारात्मक प्रभाव पड़ने न देना।
जब पहली बार प्यार हो गया था,
निराश बिल्कुल नहीं मैं भी हुआ।
आशा का दामन भी न छोड़ा था,
सकारात्मक सोच सदा रखीं थी।
आशावादी इंसान मुश्किल में ही,
सकारात्मक सोचकर काम करने।
निराशावादी इंसान मुश्किल में है,
नकारात्मक सोच कभी रखना ना।
अब तक जितना भी जीवन बीता,
अब तक लाभ कम हानि बहुत है।
अभी सकारात्मक ऊर्जा बचा रही,
सकारात्मक रहने की वज़ह है घर।