प्यार के रंग हजार
प्यार के रंग हजार
प्यार अमृत है प्यार मिठास है प्यार है एक एहसास,
राज़ है खुशहाल जिंदगी का, है खुशियों का ताज,
प्यार ईश्वर का दिया एक खूबसूरत तोहफा है,
जो नहीं होता है शब्दों का मोहताज।
प्यार ओस की बूंदों सा चुलबुल है जीवन का सार,
दुनिया में सबसे सच्चा और ऊंचा माता-पिता का प्यार,
जीवन की तपती धूप में सदा साया बनकर साथ रहते हैं,
बच्चों की खुशियों की खातिर कर देते हैं जीवन निसार।
रेशम की डोर से बंधा भाई बहन का प्यार अनूठा होता है,
कभी खट्टा कभी मीठा कभी रूठना कभी मनाना होता है,
स्वर्ग से भी सुंदर है नोकझोंक से भरा यह अनमोल रिश्ता,
दूर रहकर भी कम न होता प्यार ऐसा प्यारा बंधन होता है।
ईश्वर और मनुष्य का प्रेम बड़ा निराला होता है,
सच्चा हो विश्वास तो हृदय में ईश्वर का वास होता है,
मनुष्य के जीवन में प्रेम ईश्वर का ही वरदान होता है,
जो समझ जाता है सच्चे प्रेम को वह ईश्वर को पा लेता है।
