प्यार के दो पल
प्यार के दो पल
सुनो दिल की एक छोटी सी तमन्ना है, उसको तुम पूरा करवा लो,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी के, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।
अपनी जिंदगी के दर्द में, मुझे अपना हमदर्द बना लो,
ना दो अपने दिल में जगह पर, मुझे अपने सपनों में सजा लो,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी के, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।
ना रखो मेरी तस्वीर तुम अपने पास पर, मुझे अपनी आंखों में बसा लो,
ना बंधों मुझ संग किसी रिश्ते में तुम पर, मुझे अपना सच्चा अहसास बना लो,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी के, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।
ना बताओ मुझे अपने राज तुम पर, मुझे तुम दुनिया की नज़रों का गहरा राज बना लो,
ना तुम मुझे कभी अपनाओ पर, मुझे अपने दिल की धड़कन बना लो,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी के, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।
ना करो मुझसे मोहब्बत तुम पर, मुझे अपनी चाहत का अंजाम बना लो,
ना बनाओ मुझे अपनी रुक्मणि पर, मुझे अपनी राधा/मीरा बना लो,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी के, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।
ना बनाओ मुझे अपनी जिंदगी का किस्सा पर, मुझसे अपनी पूरी कहानी बना लो,
ना जन्मों तक तुम साथ दो पर, मुझसे रुह का अनमोल रिश्ता बना लो,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी के, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।
सुनो दिल में एक छोटी सी तमन्ना है, तुम बस उसे पूरी करवा लो,
मुस्कुरा कर याद रखूंगी हर पल, मेरे साथ प्यार के दो पल बिता लो।