STORYMIRROR

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Others

4  

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Others

कुछ यादें

कुछ यादें

1 min
358

कुछ यादें रखी है , तुम्हारी मेरे पास,

हो सके तो ले जाओ उन्हें अपने साथ।

वो यादें जिनको याद कर रोते हैं हम सारी रात ।

हो सके तो ले जाओ उन्हें अपने साथ ।

वो यादें जब किया था मुझसे तुमने अपने प्यार का इजहार,

और मांगा था मुझसे जवाब,

हो सके तो ले जाओ वो मीठी यादें अपने साथ।

वो यादें जब जागी थी मैं पूरी रात ,

देने को तुम्हारे सवाल का जवाब,

और किया था जब हमने भी इकरार,

तब झुम उठे तुम पहली बार,

हो सकें तो ले जाओ वो यादें भी अपने साथ।

वो यादें जब करते थे हम फोन पर घंटों बात ,

और जानते थे एक दुसरे की पसंद नापसंद हर बार,

हो सकें तो ले जाओ वो मीठी यादें अपने साथ।

वो यादें जब किये थे कई वादे तुमने मेरे साथ,

और खाई थी कसमें तुमने देने को मेरा साथ,

हो सके तो ले जाओ वो कसमों की यादें अपने साथ।

वो यादें जब कहा था तुमने अब नहीं है तुम्हें मुझसे प्यार,

रहना होगा हमें अलग अबसे हर बार,

और जब रोई थी मैं पूरी रात सुनकर तुम्हारी बात,

हो सके तो ले जाओ वो रोती यादें अपने साथ।


Rate this content
Log in