STORYMIRROR

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Others

4.0  

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Others

तेरा यूं बदल जाना

तेरा यूं बदल जाना

1 min
155


तेरा यूं मौसम की तरह बदल जाना, तकलीफ़ देता है मुझे ।

शुरू में जब की थी हमने दोस्ती, करते थे जब हम प्यारी प्यारी बातें,

अपनापन जगा देती थी वो मुझे,

तेरा यूं बिना वजह मेरे लिए कविता लिखना, अच्छा लगता था मुझे,

तेरा यूं मेरे लिए गाने भेजना, दिल को छू जाता था मुझे।

तेरा यूं मौसम की तरह बदल जाना, तकलीफ़ देता है मुझे।

जब मैंने किया था प्यार का इजहार, वो तेरा यूं समय मांग कर हां करना,

फिर बाद में बोलना की अभी कुछ साफ नहीं है, दिल में दर्द देता है मुझे।

अब मेरे लाख कहने पर भी तेरा, मुझे यूं गाने और कविताएं ना भेजना,

दिल में तकलीफ़ देता है मुझे।

अब मेरे नाराज होने पर, तेरा मुझे ना मनाना,

तेरा यूं कहना की क्यों परेशान कर रही है यार,

दिल में बहुत रुला देता है मुझे।

तेरा यूं मौसम की तरह बदल जाना, तकलीफ़ देता है मुझे।


Rate this content
Log in