किताबें
किताबें
किताबे ही सफलता का मार्ग है ,ये ही जीवन का करती हर सपना साकार है ।
किताबों में ही रहस्य छिपे हैं सारे ,ये ही जीवन के हर उद्देश्य को संवारे ।
किताबें ही गरीब हो या अमीर, सबकी घनिष्ठ मित्र कहलाती है ।
जो किताबों पर विश्वास है करता,ये ही उसकी झोली सितारों से भर जाती है।
किताबें ही ज्ञान की खान है, ये ही जीवन जीने का अभिमान है।
दुनिया की सारी जानकारी इनसे ही है, किताबों से ही हमारी पहचान है ।
किताबें ही नये ख्वाब हमें दिखाती है ,ये ही हमें जिंदगी को शान से जीना सिखाती है।
कबीर के दोहे भी मिलते इसमें है, मिलती संतों की भी सीख पुरानी है।
जीवन के हर प्रश्न के जवाब भी मिलते इसमें है, मिलती हर पन्ने पर नयी कहानी है।
पढ़कर किताबों को लाभ ही होता हमें ,ना होती हमें कभी कोई हानि है ।
ज्ञान का प्रकाश मिलता इनसे हमें,ना रहता इनसे कोई अज्ञानी है।
किताबें ही तो जीवन का आधार है,हर इंसान की इनसे ही तो कहानी है ।
किताबें ही है परिस्थितियों से निकाले हमें, यही तो एक सच्चे दोस्त की निशानी है।
