प्यार का इजहार
प्यार का इजहार


हर वक्त जताना ही प्यार नहीं होता,
कुछ न कहकर भी सबकुछ कह जाना भी प्यार है,
रूठना मनाना बेशक प्यार का एहसास कराता है,
पर हर वक्त यही प्रयास प्यार नहीं होता,
प्यार तो दिलों को जोड़ता है,
बिन कहे सब जान जाता ये दिल भी प्यार है,
प्यार का इजहार हर कोई कर लेता,
पर उसको न कहकर भी उसकी केयर करना,
उसके सपनों को आसमान देना,
उसकी बातों की अहमियत समझना,
उसको उसके अस्तित्व का बोध कराना,
यह भी तो प्यार का इजहार है,
प्यार करना बेशक आसान है,
पर उस पर खरा उतरना बड़ा मुश्किल,
अक्सर प्यार इंसान को कमजोर बना देता है,
उसके खोने का डर हमेशा सताता है,
पर सच तो यह है अगर प्यार है तो डर नहीं विश्वास होता,
प्यार का इजहार प्यार का एहसास नहीं कराता,
प्यार है तो उसको समझना ही प्यार का इजहार है।