STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Abstract

4  

Mukesh Bissa

Abstract

प्यार का इजहार

प्यार का इजहार

1 min
316

जब प्रेमी कवि हो

करता है अपना इजहार

बदल देता है व्यवहार

होता है तलबगार

रचित करता है बहुत रचनाएं

दिखता है कई भावनाएं

जिनमें होता है सौंदर्य

तन की खूबसूरती

मन की सुंदरता

लिखता है कई गजल भी

जिनमें होती है नैनों की भाषा

कजरारे नैन नक्श

मधुर सा स्वरूप

यौवन का रूप

अपनी प्रेमिका की खूबसूरती 

उसका साँवला रंग

उसकी मृगनयनी सी आंखें

अपने विचारों को 

परिवर्तित करता है

वो अपने गीतों में

अपनी कविताओं में

अपनी गजलों में

अपनी रचनाओं में

कभी होती है गम 

से भरी हुई

कभी खुशी से

सराबोर



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract