प्यार का एहसास
प्यार का एहसास


तेरे प्यार का एहसास,
करता है तेरे बहुत पास
जीवन की नई शुरुआत
हम दोनों थे साथ साथ
दोनों परिवारों को अपना लिया
कभी रूठ गए, कभी मना लिया...
खट्टी मीठी नोकझोंक
मुझे करती है तेरी ओर
प्यार की बस एक डोर
कभी बंध गए , कभी खुद बंधा लिया
कभी रूठ गए, कभी मना लिया.....
एक दिन ना बीता, बिना किए बात
कभी हँस दिए, कभी हँसा दिया
कभी रूठ गये कभी, मना लिया ......
तेरे प्यार का एहसास,
करता है तेरे बहुत पास