STORYMIRROR

Anshu sharma

Others

3  

Anshu sharma

Others

खिसकते रिश्ते

खिसकते रिश्ते

1 min
225

जो राह की ठोकर खाए 

जिंदगी उसको सीख दे जाए

मिलते वक्त के साथी जब जेब भर जाए


मेहमानों की खातिर भी होती है जेब के अनुसार 

करते हैं उसी तरह अतिथि सत्कार 

जमाने की मत पूछो बात

दिल हो गया वाईफाई का तार

सोशल स्टेटस उपस्थित का बोर्ड लगाए


अपनों की जिंदगी से नदारद पाए

दोस्तों की फेसबुक लिस्ट बनाएं

जो दुख में कभी साथ ना आए

रिश्तेदारों की कमियां गिनाए

अपनी कमियां भूल जाए

सर्वगुण संपन्न कोई ना आए

जिंदगी यह उसको याद दिलाएं


दिखावा कोई काम ना आए 

झूठी जिंदगी फटी जेब जैसी

रिश्ते पैसा आए ना ठहर पाए 

दिखावा कोई काम ना आए

बिना स्वार्थ दिखावे के रिश्ते बनाएं 

वह रिश्ते फटी जेब भी रफू कर जाए

जिंदगी सबको ये समझाए


Rate this content
Log in