STORYMIRROR

S N Sharma

Romance Tragedy Classics

4  

S N Sharma

Romance Tragedy Classics

प्यार है गर रूह तो।

प्यार है गर रूह तो।

1 min
311

इश्क में इस तरह इल्जाम हम सहते रहे।

वफा हम करते रहे वह बेवफा कहते रहे।


बोझ है मजबूरियों का ये नही जाने सनम।

तोहमतों की बाढ़ में अरमान मेरे बहते रहे।


मां बहन भाई मेरे अपने हैं ये समझे न वो।

पर उनके सपने सिर्फ मेरे वास्ते रहते रहे।


जिंदगी की उलझने उनकी थी मेरी भी थी।

भूले हकीकत को ख्याली लोक में रहते रहे


प्यार है गर रूह तो कर्तव्य भी तो देह है।

रिश्ते इन दोनों के दुनिया में सदा रहते रहे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance