प्यार भरी यादें
प्यार भरी यादें
फिर तेरी हसीं यादों का बादल छाया
फिर होठों पे वो भूला हुआ नग़मा आया।
वो तेरा चाँदनी में नहाया-सा नूरानी चेहरा,
उस पे लहराती, बल खाती लटों का पहरा।
फिर तेरी खुशबू से लबरेज़ समां याद आया
वो तेरी मदभरी आँखों का नशीला जादू
कोई बतलाए मुझे कैसे करूँ दिल पे काबू।
फिर तेरा हुस्न मेरे ख़्वाब से टकराया
ये दिल धड़कता है तेरे प्यार के सहारे,
गुलशन महकता है तेरे प्यार के सहारे,
फिर तेरे प्यार ने दिल मेरा तड़पाया।

