पुलवामा के वीर शहीद
पुलवामा के वीर शहीद
जय हिंद मेरे भारत के
हर एक शहीदों को नमन
पुलवामा में हुए शहीदों को
अर्पित करते हैं हम सब सुमन
वीर बहुत थे तिलक राज और
सुखविंदर भी कम ना थे
दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए
दुश्मन के तोपों में दम ना थे
जयमल सिंह और हेमराज भी
लड़ते रहे अंतिम सांसों तक
रतन ठाकुर जी रोहिताश लांबा
पहुंचे तोड़ दुश्मन के झांसों को
बसंत कुमार और विजय मौर्य ने
दुश्मन के खट्टे दांत किए
नसीर सुदीप विश्वास ने मिलकर
नस्तेनाबूत मिल साथ किए
राम बाबू और पंकज कुमार के
हुए थे वर्दी खून से लथपथ
महेश कुमार और अजीत कुमार
पार किए जो अग्नीपथ
मनोज कुमार और राम वकील ने
मातृभूमि पर जान गंवाया
अवधेश यादव और अमित कुमार ने
हो शहीद देश का मान बढ़ाया
कितने भयानक वह मंजर थे
कितने खौफनाक आतंकी थे वह
चालीस पचास मासूमों को उड़ा दिया
कितने बेरहमी सनकी थे वे।
