STORYMIRROR

पत्थर के फूल

पत्थर के फूल

1 min
2.5K


मैं एक फूल था गुलशन में

और फूलों की तरह

मैं भी खिलना लहराना

मुस्कुराना चाहता था बाग के

और फूलों की तरह !


हालातों ने मेरा

मुझसे वह बचपन छीन लिया

और एक नन्हे से फूल को

पत्थर का बना दिया !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama