STORYMIRROR

Kumar Vikash

Romance

3  

Kumar Vikash

Romance

प्रिय संग आलिंगन

प्रिय संग आलिंगन

1 min
283

आज मिलन हो रहा है सखी

नयन संग नयन का,


बुझा लेने दो जो धधक रहा

शोला विरह अगन का ।।


साक्ष्य बन रहे ये धरती आकाश

प्रेम के मिलन का,


वर्षों से किया इंतजार सखी इस

सोलहवें सावन का ।।


चलती ये ठंडी हवायें भी चाहतीं

हो मिलन यौवन का,


मत रोक सखी लेने दे आनंद प्रिय

संग आलिंगन का ।।



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance