पतिदेव का खास उपहार
पतिदेव का खास उपहार
कई दिनों से
पतिदेव थे परेशान
क्या लोगी गिफ्ट ?
पूछते सुबह शाम।
सोच सोच के
हम दोनों में
एक दिन
हो गया घमासान।
कैसे देते थे
तुम
सरप्राईज गिफ्ट पहले
मुझसे बिन पूछे ?
किससे लेते थे सलाह
ये बताओ
मुझको जरा
शादी से पहले ?
होके हैरान पतिदेव पूछे
क्या लोगी आज भी
तुम वही पुरानी
प्यार की सौगात ?
अरे ! ढूंढ लो कुछ नया
तरह तरह के
ऑनलाइन एप पे
मैं हूं दिलाने को तैयार।
थोड़ा तुम भी
कुछ अपना
दिमाग लगाओ
बीवी को गिफ्ट देने में,
यू बैठे बैठे न
फिजूल डाटा खाओ
मैं बिजी हूं
कहानी लिखने में।
हार के पतिदेव को
सुझा एक खास उपहार
सोने से आती हर
बीवी के चेहरे पे मुस्कान,
तो क्यों न अपनी भी बीवी के
दांतों में सोना दू जड़वा
जिससे आए उसके भी
मुस्कान पे चमकान।
खूब खुश होके
कल शाम
किए वो
मुझको वीडियो फोन,
बोले ढूंढ लो अंजू -
जल्दी से डेंटल डॉक्टर
मैंने ले लिया है
तनिष्क से टूथ गोल्ड।
आंखें फाड़ फाड़ के
पहले मैंने उनको देखा
फिर हंसते हंसते बोली
और कोई गिफ्ट नहीं तुमको सुझा,
चलो इसी बात पे
तुम्हारे प्रेम के लिए
अपने बर्थडे के इस खास दिन
मैं दांत लगवा लू दूजा।
