प्रयत्न करते रहो
प्रयत्न करते रहो
प्रयत्न करते रहो, हिम्मत से प्रयत्न करने वाला कभी हार नहीं सकता है
अनवरत राह में चलते रहो, गिर गिर कर चलने वाला ही परचम लहराता है
एक छोटा सा परिंदा भी गिरे हुए तिनकों को बुनकर घौंसला बना लेता है
हवा दीपक को बुझाती है, बार-बार जलाने वाला ही अंधकार मिटा पाता है
गलतियों से कुछ न कुछ सीखते रहो,असफलताओं से भी अनुभव मिलता है
सच्ची लगन, दृढनिश्चय और कठोर परिश्रम से, हैवान भी इन्सान बन जाता है।