Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Vijay Kumar parashar "साखी"

Classics

4.5  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Classics

"परशुराम जी की जय-जयकार"

"परशुराम जी की जय-जयकार"

1 min
392



शस्त्र ओर शास्त्र के वो जानकार

भगवान विष्णु के वो छठे अवतार

वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया को ही

श्री जन्मदग्नि के घर लिया अवतार


जब धरा पर बढ़ गया अधर्म भार

चारो तरफ छा गया था,अंधकार

हस्त परशु लिए,आ गये,परशुराम

दुष्टों का किया उन्होंने काम तमाम


उनका जन्मोत्सव मनाते है,आज

आज भी वो पृथ्वी पर है,विद्यमान

हृदय से जो याद करे,पूरे करे काज

भव सागर मे वो तैरा देते है,जहाज


ब्राह्मण भोला है,पर आग का गोला है

जिसने छेड़ा,उसका बना दिया,अचार

परशुराम जी ने कहा,हो जाओ तैयार

हाथ मे ले तलवार,अधर्म पर करे,प्रहार


उनकी शिक्षा को ले,हम हृदय में उतार

शस्त्र ओर शास्त्र दोनो के बने,जानकर

बोलो परशुराम जी की जय-जयकार

हृदय से मिटेंगे सकल ही बुरे विचार


समर्थ गुरुदेव,महान तपस्वी हो आप

तीनों लोकों में होती है,जय-जयकार

आपको प्रणाम,वंदन,नमन,तारणहार

कलयुग से करो,बचाव,करो,उपकार



Rate this content
Log in