Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anjali Sharma

Classics Others

3  

Anjali Sharma

Classics Others

जादू

जादू

1 min
185


कभी कभी चलते चलते

कोई ऐसा शख्स मिल जाता है

जो लगता है जाना पहचाना

होकर भी अनजाना


लगता है पहले देखा है कहीं

या शायद बात भी की है

कुछ अपनापन या आत्मीयता

समझ में नहीं आता क्या, मगर होता है महसूस


जानती हूँ इसे ज़रूर

मिली हूँ कभी न कभी, मगर कब, कहाँ

कुछ याद नहीं आता

फिर कैसे समझ गया ये मेरी बातें


जो अक्सर लोगों को समझ में नहीं आतीं

वो जो साथ हैं, सालों से जानकार हैं

वे भी समझ नहीं पाते

या समझना ही नहीं चाहते


तो फिर इसने कैसे पढ़ ली आँखों को बोली

क्या कहना चाहा था, क्या मतलब था

कैसे समझ लीं उलझनें, सपने, आशाएं

बिन कहे सुन लीं सब बातें, हसरतें


मुझे भीड़ पसंद नहीं कैसे उसे पता?

मन ही मन कौन सा गीत रही थी मैं गुनगुना

एक और शर्बत का गिलास, बाहर फूलों की खुशबू

कोई पुरानी ग़ज़ल, नीरज की कविता, मन में चल रही थी

उसे कैसे पता?


शायद कुछ रिश्ते, दोस्ती, प्रेम अपनेपन के

संग संग गढ़े जाते हैं, फिर वो धरती पर

कहीं इधर कहीं उधर बिखर जाते है

मगर आत्मा की ललक, आमने सामने आ ही जाते हैं


मानो या न मानो, कुछ रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं

उनका कोई नाम, पता या वजूद नहीं

दिल से दिल तक, दुनिया के किसी भी छोर तक

अचानक कहीं न कहीं किसी जादू से प्रकट ही ही जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics