रहेंगे सदैव मां बाप के कर्ज़दार
रहेंगे सदैव मां बाप के कर्ज़दार
#ऑथर ऑफ द मंथ
#दिनांक: 14.12.2022
#विधा: कविता
#शीर्षक: रहेंगे सदैव मां बाप के कर्ज़दार
मां बाप से करना हमेशा ही प्यार,
वही तो हैं हमारे जीवन की एक पुख़्ता पतवार।
उन्होंने किया है हम पर अपना जीवन निसार।
हमारे लिए किया हैं संघर्ष जीवन में बेहद अपार।
उन्होंने की है ममता की हम पर बौछार,
इस बात से तो होगा हम सभी को ही इकरार।
हमारे लिए किए हैं त्याग उन्होंने कई बेशुमार,
जिनके लिए रहेंगे हम सदैव उनके कर्ज़दार।
उनके हम पर उपकार हैं कई हज़ार,
जिनको चुका नहीं सकते लेकर जन्म कई बार।
मां बाप के जैसा नहीं करेगा कोई भी दुलार,
उनका कर्ज़ तो रहेगा हम पर सदा ही उधार।
करना उनसे सदैव ही अच्छा व्यवहार,
न करना भूले से कभी उनका तिरस्कार।
जीवन में चलना हमेशा उन्हीं के कहे अनुसार,
मानना उनका सदा ही तुम आभार।
न रुलाना उनको तुम ज़ार ज़ार,
न करना उनका अपमान बार बार।
उनके जैसा नहीं है कोई और आधार,
उनकी सेवा करने के लिए रहना हमेशा ही तैयार।
अपने फर्ज़ पूरे करके देना उनको हर अधिकार,
रहना जीवन में उनके सदा ही शुक्रगुज़ार।
