मेरे प्यारे डैडी, याद तुम्हारी, बहुत ही आए,
मेरे प्यारे डैडी, याद तुम्हारी, बहुत ही आए,


गीत: रहें ना रहें हम महका करेंगे, बन के कली, बन के सब, बागे वफ़ा में
फिल्म: ममता
स्वरचित गीत: मेरे प्यारे डैडी, याद तुम्हारी, बहुत ही आए, बेहद ही आए, मुझको सदा ही
मेरे प्यारे डैडी....,
याद तुम्हारी.....,
बहुत ही आए,
बेहद ही आए,
मुझको सदा ही।
मेरे प्यारे डैडी....
तुम्हारे उपकार, बलिदान,
सब याद रहेंगे... मुझे सदा ही,
उन उपकारों, बलिदानों...की,
एहसानमंद हूं.. मैं तुम्हारी,
उन्हीं के लिए....उन्हीं के लिए.... ही,
याद तुम्हारी,
बहुत ही आए,
बेहद ई आए,
मुझको सदा ही।
मेरे प्यारे डैडी ....
r>
तुम्हारे सारे खेल और किस्से,
सब याद रहेंगे.. मुझे सदा ही,
तुम्हारी जो थीं बातें, शिक्षाएं,
वो सब दिल में ...रहेंगी...मेरे सदा ही,
उन्हीं पे चल के...,उन्हीं पे चल के.. ही,
याद तुम्हारी...,
बहुत ही आए,
बेहद ई आए,
मुझको सदा ही।
मेरे प्यारे डैडी.....
तुम्हारे बिन जीवन, मुझको तो,
बिलकुल ही नहीं है अब तो भाए।
तुम जो नहीं तो, ज़िंदगी में,
तेरी याद मुझे है बड़ी सताए।
हर गम में.... हर खुशी में ही,
याद तुम्हारी...
बहुत ही आए,
बेहद ही आए,
मुझको सदा ही।
मेरे प्यारे डैडी...