STORYMIRROR

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational Others

4  

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational Others

हमारे हेमू प्यारे, सारे जग से न्यारे,

हमारे हेमू प्यारे, सारे जग से न्यारे,

2 mins
322


गीत: गम दिए मुस्तकिल, कितना नाज़ुक है दिल, ये न जाना, हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना

फिल्म: शाहजहां

स्वरचित गीत: हमारे हेमू प्यारे, सारे जग से न्यारे, तुझ पे है नाज़, तुझे हर कोई करे, दिल से याद


हमारे हेमू प्यारे, 

सारे जग से न्यारे, 

तुझ पे है नाज़, 

तुझे हर कोई करे, 

दिल से याद।


हम सब के लिए,

सारे वतन के लिए,

तू है मिसाल।

तुझे हर कोई करे,

दिल से याद।


तुझे जीवन वतन,

के लिए मिला था,

वतन सिवा न तुझको,

कुछ भाया था।


तुझे जीवन वतन,

के लिए मिला था,

वतन सिवा न तुझको,

कुछ भाया था।


अपने बचपन से ही,

अपने वतन संग ही,

तूने किया था प्यार।

तुझे हर कोई करे, 

दिल से याद।


अपने वतन के लिए तू,

हरदम जीया था।

उस के लिए ही तो तू,

मर मिटा था।


अपने वतन के लिए तू,

हरदम जीया था।

उस के लिए ही तो तू,

मर मिटा था।


तेरी कुर्बानी का,

तेरी वतनपरस्ती का,

है अलग ही है अंदाज़।

तुझे हर कोई करे,

दिल से याद।


हंसते हंसते त

ू,

फांसी पे चढ़ा था।

फिर भी मुंह अपना न,

तूने खोला था।


हंसते हंसते तू,

फांसी पे चढ़ा था।

फिर भी मुंह अपना न,

तूने खोला था।


अपने दोस्तों की,

अपने साथियों की,

न की कोई फरियाद।

तुझे हर कोई करे,

दिल से याद।


दे गया तू हमें,

लम्बी जुदाई,

उम्र भर के लिए,

हमको तन्हाई।


दे गया तू हमें,

लम्बी जुदाई,

उम्र भर के लिए,

हमको तन्हाई।


तेरे माता पिता को,

उनकी शिक्षाओं को,

है नमस्कार।

तुझे हर कोई करे, 

दिल से याद।


रोशन किया है,

तूने नाम हमारा।

तुझ पे अभिमान करे,

हिंदुस्तान सारा।


रोशन किया है,

तूने नाम हमारा।

तुझ पे अभिमान करे,

हिंदुस्तान सारा।


हमारे दिलों में भी,

हमारे नयनों में भी,

रहेगा तू हयात।

तुझे हर कोई करे, 

दिल से याद।


हमारे हेमू प्यारे, 

सारे जग से न्यारे, 

तुझ पे है नाज़, 

तुझे हर कोई करे, 

दिल से याद।

तुझे हर कोई करे, 

दिल से याद।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational