मैं कौन हूं
मैं कौन हूं
मैं एक
प्रश्न हूं
मैं कौन हूं
क्या हूं
क्यों आया हूं
या यूं कहे की
आने का मकसद
क्या है
मैं अपने ही
प्रश्नों से
खुद ही
अनुत्तरित
हो जाता हूं
और शून्य में
देखने लगता हूं
मैं एक
अकाट्य
प्रश्न हूं
जिससे मैं
निःशब्द
हो जाता हूं
