मेरे डैड की कहानी, सुन लो तुम मेरी ज़ुबानी
मेरे डैड की कहानी, सुन लो तुम मेरी ज़ुबानी


गाने के ऊपर गाना मेरा गाना सीज़न 3 प्रतियोगिता
गीत: मेरा जूता है जापानी,ये पतलून इंगलस्तानी,
सिर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरे डैड की कहानी,
सुन लो तुम मेरी ज़ुबानी,
तैंतीस साल पहले उनको,
थी ले गई रात तूफानी।
मेरे डैड की कहानी....
निकल पड़े थे सच की सड़क पर,
अपना सीना ताने,
अपना सीना ताने।
कैसे कैसे दौर से गुज़रे,
ऊपर वाला जाने,
ऊपर वाला जाने।
बढ़ते गए जैसे सैनानी,
देख के उनको थी हैरानी।
तैंतीस साल पहले उनको,
थी ले गई रात तूफानी।
मेरे डैड की कहानी....
<
/p>
अपनों में अपनों की खुशी में,
बीतीं घड़ियां जीवन की,
बीतीं घड़ियां जीवन की।
अपनों की खुशियों की खातिर,
राह चुनी संयम की,
राह चुनी संयम की।
चलते गए छोड़ निशानी,
न्यौछावर कर अपनी जवानी।
तैंतीस साल पहले उनको,
थी ले गई रात तूफानी।
मेरे डैड की कहानी....
होते सब के डैड प्यारे पर,
मेरे डैड थे निराले,
मेरे डैड थे निराले।
जीवन भर संघर्ष किया और,
अटल थे उनके इरादे,
अटल थे उनके इरादे।
बहती गई समय की रवानी,
आज भी आए आंखों में पानी।
तैंतीस साल पहले उनको,
थी ले गई रात तूफानी।
मेरे डैड की कहानी....