मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार
मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार
गीत: पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
फिल्म: कयामत से कयामत तक
स्वरचित गीत: मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार
मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार,
मेरी खुशियों और मेरी मुश्किलों के भागीदार।
मेरी नज़र में अगर कोई जो पूछे,
मेरे पापा हैं नम्बर वन के हक़दार।
मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार...
मेरे लिए जो हर पल उन्होंने,
जीवन में अपने संघर्ष किये।
मेरी खुशियों की ख़ातिर उन्होंने,
अपनी खुशियों के त्याग दीये।
ऐसे पापा का मेरे दिल से आभार,
दिल से आभार मैं हूँ उनकी शुक्रगुज़ार।
मेरी नज़र में अगर कोई जो पूछे,
मेरे पापा हैं नम्बर वन के हक़दार।
मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार...
उनकी सच्चाई और उनकी ईमानदारी के,
ज़ाहिर हैं जग में कई निशान।
उनकी मेहनत और उनकी लगन के,
देखे है जलवे मैंने कई बार।
मेरे पापा के हैं मुझपर कितने ही उपकार,
इतने उपकार मैं हूँ उनकी क़र्ज़दार।
मेरी नज़र में अगर कोई जो पूछे,
मेरे पापा हैं नम्बर वन के हक़दार।
मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार,
मेरी खुशियों और मेरी मुश्किलों के भागीदार।
मेरी नज़र में अगर कोई जो पूछे,
मेरे पापा हैं नम्बर वन के हक़दार।
मेरे पापा थे मेरे जीवन के आधार...
