मेरा देश बहुत ही प्यारा है, सारे जग से बिल्कुल न्यारा है
मेरा देश बहुत ही प्यारा है, सारे जग से बिल्कुल न्यारा है


गाने के ऊपर गाना मेरा
गाना सीज़न 3 प्रतियोगिता
गीत: ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का मस्तानों का
फिल्म: नया दौर
गीत- मेरा देश बहुत ही प्यारा है,
सारे जग से बिलकुल न्यारा है
हो.. ओ.. ओ,..ओ... ओ..ओ.. ओ
मेरा देश बहुत ही प्यारा है,
सारे जग से बिल्कुल न्यारा है,
मुझे मेरा देश है, होए...
मुझे मेरा देश है खूब भाए,
बेहद बेहद ही मुझे भाए।
हो.. ओ.. ओ,..ओ... ओ..ओ.. ओ
मेरे देश में कितने ही मज़हब हैं,
कितनी जातियों के ही लोग हैं,
हरकोई आपस में, होए...
हर कोई आपस में मिल के चले,
मिल के हरकोई हँस के च
ले।
ओ.. ओ..ओ,..ओ...ओ..ओ.. ओ
मेरे देश में ऊँचे कितने पर्वत हैं,
जो मेरे देश की शोभा हैं,
जिनको देखने, होए...
जिनको देखने कहाँ कहाँ से,
लोग हैं मेरे भारत आते।
हो.. ओ.. ओ,..ओ... ओ..ओ.. ओ
मेरे देश में कितने ही गाँव हैं,
लहलहाते खेत खलिहान हैं,
जो मेरे भारत की, होए....
जो मेरे भारत की शान हैं,
जो मेरे भारत का स्वाभिमान हैं।
ओ.. ओ.. ओ,..ओ... ओ..ओ.. ओ
मेरे देश के कितने ही शहीद हैं,
मेरे प्यारे भारत के सपूत हैं,
उन सब पर मुझको,
उन सब पर मुझको नाज़ है,
उनको दिल से मेरा सलाम है।