मोबाइल
मोबाइल
चलो हम बात करते है मोबाइल पर
चलो हम प्यार करते है मोबाइल पर
चलो इकरार करते है मोबाइल पर
चलो तकरार करते है मोबाइल पर
चलो आँखे चार करते है मोबाइल पर
कुछ अपनी सुनाते कुछ तेरी सुनते है
चलो दिल ए हाल कहते है मोबाइल पर
नहीँ अब दूरियाँ मुठी में है दुनियाँ
पल-पल की खबर यार मोबाइल पर
सारे रिश्ते अब पास मोबाइल पर
पापा" मम्मी, दादा, दादी मोबाइल पर
चलो हम प्यार करते है मोबाइल पर
हो रहा प्यार रोमांस भी मोबाइल पर
हो रही शादियां भी यार मोबाइल पर
मिलती नौकरी भी अब मोबाइल पर
जो चाहो खरीद बेच लो मोबाइल पर
चलो हम प्यार करते है मोबाइल पर
स्टुडियो, सिनेमाघर, पोस्ट आफिस
स्कूल, बैंक, रेस्टोरेंट सब मोबाइल पर
पूरा यार बाजार सजा मोबाइल पर
घर बेठे जो चाहे मंगालो मोबाइल पर
चलो यार प्यार करते है मोबाइल पर
मोबाइल का जमाना है
हर कोई इसका दिवाना है
क्या बच्चा क्या बूढ़ा "लक्ष्य"
क्या आदमी क्या जनाना है।
