STORYMIRROR

Jyoti Naresh Bhavnani

Abstract Classics Inspirational

4  

Jyoti Naresh Bhavnani

Abstract Classics Inspirational

अपनी भाषा हिंदी

अपनी भाषा हिंदी

1 min
412


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


चाहे सीखो सब भाषाएं,

चाहे पढ़ो सभी भाषाएं,

पर भूलना कभी न हिंदी,

तुम बोलना सदा ही हिंदी।


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


हिंदी है बड़ी आसान,

है इसमें हमारी जान,

बचपन से है संग हमारे,

बचपन की भाषा है हिंदी।


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


आओ हम इसको अपनाएं,

मिलकर हम आगे बढ़ाएं,

है अपने वतन की भाषा,

जन जन की है ये हिंदी।


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है

ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


आओ इसका जश्न मनाएं,

ऊंचा स्थान दिलाएं,

हम सब को ही पुकारे,

हम सब की भाषा हिंदी।


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


इसने सब कुछ सिखलाया,

हमको लायक बनाया,

इंसाफ करें हम उससे,

अपनाकर हम सब हिंदी।


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


अपनी भाषा के हम पर,

हैं उपकार अनेक,

उन उपकारों के बदले,

आओ बोलें हम सब हिंदी।


अपनी भाषा है हिंदी,

बड़ी प्यारी है ये हिंदी,

करना इसका सम्मान,

देना इसको सदा तुम मान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract