पिता ईश्वर का वरदान
पिता ईश्वर का वरदान
पिता घर की धरोहर,घर का मान हैं ;
पिता घर की शान,घर का सम्मान हैं ।
पिता परिवार की हिम्मत, पहचान हैं ;
पिता मेरा विश्वास, मेरी जान हैं ।
पिता मेरी हर बात सुनते हैं ;
समझते हैं और एक सच्चा दोस्त हैं ।
पिता हर कठिनाई में मेरी हिम्मत बढ़ाते हैं ;
चटान की तरह मेरी हर मुश्किल जलते हैं ।
पिता अपने दर्द दिल में छुपाते हैं ;
चहेरे पर मुस्कान ला कर हमे खुश रखते हैं ।
पिता धरती पर ईश्वर का दिया वरदान हैं ;
पिता का मान और सम्मान ईश्वर की पूजा हैं ।