STORYMIRROR

Seema Pandya

Inspirational

4  

Seema Pandya

Inspirational

वीर शहीदों

वीर शहीदों

1 min
265

वीर शहीदों, भारत मां के लाडले सपूतों

आज हमें तुम पर नाज है, गर्व है सपूतों।


ना तुम हिंदू हो, ना मुसलमान, ना शिख ना ईसाई

तुम तो सिर्फ और सिर्फ शेर जवान हो।


तुम जैसा बहादुर, वीर और कौन होगा,

तुम जैसा त्याग, बलिदान और कौन करेगा।


दुश्मन भी थर थर कांपते हैं, तेरी दहाड़ से,

डरता है पलट कर हमला करने से।


हम चैन से सोते हैं जब तुम सरहद पर पहरा देते हो,

आज हम होली दीवाली मनाते हैं, जब तुम दुश्मन से खून की होली खेलते हो।


खून की आखिरी बूंद तक दुश्मन का डटकर मुकाबला करते हो,

वक्त आने पर खुशी खुशी शहीद हो जाते हो। 


शीश हमारा झुकता है, सीना गर्व से तना है,

दिल हमारा रोता है, आंखों में शान है।


तेरी हर कुर्बानी पर सजदा है,

बहादुरी पर हर भारतवासी का सलाम है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational